
मिथिलांचल में ही जन्म लेने वाली निर्माण मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी  हुई फिल्म मुखिया जी मिथिलांचल के सामाजिक सांस्कृतिक आधार का आइना है। कसी  हुई पटकथा, प्रभावी संवाद और उच्चतम टेक्नोलॉजी से बनी इस फिल्म को सेंसर  बोर्ड ने सामाजिक दर्जा दिया है। मिथिलांचल के मनोरम दृश्यों को समेटे यह  मैथिली फिल्म हास्य व्यंग्य के साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों भ्रष्टाचार,  शौचालय की कमी और अन्य समस्याओं पर गहरी चोट करती है। फिल्म के निर्देशक  विकास झा, संयुक्त निदेशक सज्जन जी और निर्माता जयशंकर मिश्र ने शनिवार को  कहा कि मुखिया जी की भूमिका में सोमेश मिश्र ने वह किया है जिसकी ओर आज तक  किसी ने ध्यान नहीं दिया। गांवों में केरोसिन वितरण, सड़क किनारे शौच करते  लोगों और इस पर प्रशासन की भूमिका का सही चित्रांकन किया गया है।
No comments:
Post a Comment